Srimad Bhagavatam

Progress:77.1%

यदृच्छालाभतुष्टस्य तेजो विप्रस्य वर्धते । तत्प्रशाम्यत्यसन्तोषादम्भसेवाशुशुक्षणिः ।। ८-१९-२६ ।।

sanskrit

A brāhmaṇa who is satisfied with whatever is providentially obtained is increasingly enlightened with spiritual power, but the spiritual potency of a dissatisfied brāhmaṇa decreases, as fire diminishes in potency when water is sprinkled upon it. ।। 8-19-26 ।।

english translation

जो ब्राह्मण प्रारब्ध से जो कुछ भी प्राप्त होता है उसी से सन्तुष्ट रहता है, वह आध्यात्मिक शक्ति में निरन्तर बढ़ते जाकर प्रबुद्ध होता रहता है, किन्तु असन्तुष्ट ब्राह्मण की आध्यात्मिक शक्ति उसी तरह क्षीण होती जाती है, जिस प्रकार पानी छिडक़ने से अग्नि की ज्वलनशक्ति घटती है। ।। ८-१९-२६ ।।

hindi translation

yadRcchAlAbhatuSTasya tejo viprasya vardhate | tatprazAmyatyasantoSAdambhasevAzuzukSaNiH || 8-19-26 ||

hk transliteration by Sanscript