Srimad Bhagavatam

Progress:42.7%

तेषु पौरा जानपदा ब्रह्मक्षत्रपुरोगमाः । यथोपजोषं विविशू राजानश्च कृतासनाः ॥ १०-४२-३४ ॥

The city-dwellers and residents of the outlying districts, led by brāhmaṇas and kṣatriyas, came and sat down comfortably in the galleries. The royal guests received special seats. ॥ 10-42-34 ॥

english translation

नगरनिवासी तथा पड़ोसी जिलों के निवासी ब्राह्मण तथा क्षत्रियों इत्यादि के साथ आये और दीर्घाओं में सुखपूर्वक बैठ गये। राजसी अतिथियों को विशिष्ट स्थान दिये गये। ॥ १०-४२-३४ ॥

hindi translation

teSu paurA jAnapadA brahmakSatrapurogamAH । yathopajoSaM vivizU rAjAnazca kRtAsanAH ॥ 10-42-34 ॥

hk transliteration by Sanscript