Srimad Bhagavatam

Progress:11.9%

यावदौत्पातिकोऽरिष्टो व्रजं नाभिभवेदितः । तावद्बालानुपादाय यास्यामोऽन्यत्र सानुगाः ।। १०-११-२७ ।।

sanskrit

All these incidents are being caused by some unknown demon. Before he comes here to create another disturbance, it is our duty to go somewhere else with the boys until there are no more disturbances. ।। 10-11-27 ।।

english translation

ये सारे उत्पात कुछ अज्ञात असुर द्वारा किये जा रहे हैं। इसके पूर्व कि वह दूसरा उत्पात करने आये, हमारा कर्तव्य है कि हम तब तक के लिए इन बालकों समेत कहीं और चले जायँ जब तक कि ये उत्पात बन्द न हो जायँ। ।। १०-११-२७ ।।

hindi translation

yAvadautpAtiko'riSTo vrajaM nAbhibhaveditaH | tAvadbAlAnupAdAya yAsyAmo'nyatra sAnugAH || 10-11-27 ||

hk transliteration by Sanscript