Srimad Bhagavatam

Progress:21.5%

न भेतव्यं कालकूटाद्विषाज्जलधिसम्भवात् । लोभः कार्यो न वो जातु रोषः कामस्तु वस्तुषु ।‌। ८-६-२५ ।।

sanskrit

A poison known as kālakūṭa will be generated from the Ocean of Milk, but you should not fear it. And when various products are churned from the ocean, you should not be greedy for them or anxious to obtain them, nor should you be angry. ।‌। 8-6-25 ।।

english translation

क्षीरसागर से कालकूट नामक विष उत्पन्न होगा, किन्तु तुम्हें उससे डरना नहीं है और जब समुद्र के मन्थन से विविध उत्पाद प्राप्त हों तो तुम्हें उनको प्राप्त करने के लिए न तो लालच करना होगा, न ही उत्सुक होना होगा, और न ही क्रुद्ध होना होगा। ।‌। ८-६-२५ ।।

hindi translation

na bhetavyaM kAlakUTAdviSAjjaladhisambhavAt | lobhaH kAryo na vo jAtu roSaH kAmastu vastuSu |‌| 8-6-25 ||

hk transliteration by Sanscript