Srimad Bhagavatam

Progress:42.5%

छिद्रप्रतीतिश्छायायां प्राणघोषानुपश्रुतिः । स्वर्णप्रतीतिर्वृक्षेषु स्वपदानामदर्शनम् ॥ १०-४२-२९ ॥

He saw a hole in his shadow; he could not hear the sound of his life air; trees seemed covered with a golden hue; and he could not see his footprints. ॥ 10-42-29 ॥

english translation

उसे अपनी छाया में छेद दिखा, उसे अपनी प्राण-वायु की ध्वनि सुनाई नहीं पड़ी, वृक्ष सुनहली आभा से प्रच्छन्न लगने लगे और वह अपने पदचिन्हों को न देख सका। ॥ १०-४२-२९ ॥

hindi translation

chidrapratItizchAyAyAM prANaghoSAnupazrutiH । svarNapratItirvRkSeSu svapadAnAmadarzanam ॥ 10-42-29 ॥

hk transliteration by Sanscript