Srimad Bhagavatam

Progress:36.9%

श्रीशुक उवाच एवं यदुपतिं कृष्णं भागवतप्रवरो मुनिः । प्रणिपत्याभ्यनुज्ञातो ययौ तद्दर्शनोत्सवः ।। १०-३७-२५ ।।

sanskrit

Śukadeva Gosvāmī said: Having thus addressed Lord Kṛṣṇa, the chief of the Yadu dynasty, Nārada bowed down and offered Him obeisances. Then that great sage and most eminent devotee took his leave from the Lord and went away, feeling great joy at having directly seen Him. ।। 10-37-25 ।।

english translation

शुकदेव गोस्वामी ने कहा : इस प्रकार यदुवंश के प्रधान भगवान् कृष्ण को सम्बोधित करने के बाद नारद ने झुककर सादर प्रणाम किया। तत्पश्चात् उस मुनियों में महान् तथा भक्तों में विख्यात नारद ने भगवान् से विदा ली और उनका साक्षात् दर्शन करने से उत्पन्न परम हर्ष का अनुभव करते हुए चले गये। ।। १०-३७-२५ ।।

hindi translation

zrIzuka uvAca evaM yadupatiM kRSNaM bhAgavatapravaro muniH | praNipatyAbhyanujJAto yayau taddarzanotsavaH || 10-37-25 ||

hk transliteration by Sanscript