Srimad Bhagavatam

Progress:25.3%

न प्रीतयेऽनुरागाय ह्यङ्गसङ्गो नृणामिह । तन्मनो मयि युञ्जाना अचिरान्मामवाप्स्यथ ।। १०-२३-३२ ।।

sanskrit

For you to remain in My bodily association would certainly not please people in this world, nor would it be the best way for you to increase your love for Me. Rather, you should fix your minds on Me, and very soon you will achieve Me. ।। 10-23-32 ।।

english translation

तुम सबों का मेरे शारीरिक सान्निध्य में रहना निश्चय ही इस जगत के लोगों को अच्छा नहीं लगेगा, न ही इस प्रकार से तुम मेरे प्रति अपने प्रेम को ही बढ़ा सकोगी। तुम्हें चाहिए कि तुम अपने मन को मुझपर स्थिर करो और इस तरह शीघ्र ही तुम मुझे पा सकोगी। ।। १०-२३-३२ ।।

hindi translation

na prItaye'nurAgAya hyaGgasaGgo nRNAmiha | tanmano mayi yuJjAnA acirAnmAmavApsyatha || 10-23-32 ||

hk transliteration by Sanscript