Srimad Bhagavatam

Progress:16.4%

जानन्त एव जानन्तु किं बहूक्त्या न मे प्रभो । मनसो वपुषो वाचो वैभवं तव गोचरः ।। १०-१४-३८ ।।

sanskrit

There are people who say, “I know everything about Kṛṣṇa.” Let them think that way. As far as I am concerned, I do not wish to speak very much about this matter. O my Lord, let me say this much: As far as Your opulences are concerned, they are all beyond the reach of my mind, body and words. ।। 10-14-38 ।।

english translation

ऐसे लोग भी हैं, जो यह कहते हैं कि वे कृष्ण के विषय में सब कुछ जानते हैं—वे ऐसा सोचा करें। किन्तु जहाँ तक मेरा सम्बन्ध है, मैं इस विषय में कुछ अधिक नहीं कहना चाहता। हे प्रभु, मैं तो इतना ही कहूँगा कि जहाँ तक आपके ऐश्वर्यों की बात है वे मेरे मन, शरीर तथा शब्दों की पहुँच से बाहर हैं। ।। १०-१४-३८ ।।

hindi translation

jAnanta eva jAnantu kiM bahUktyA na me prabho | manaso vapuSo vAco vaibhavaM tava gocaraH || 10-14-38 ||

hk transliteration by Sanscript