Srimad Bhagavatam

Progress:24.5%

तुभ्यं मद्विचिकित्सायामात्मा मे दर्शितोऽबहिः । नालेन सलिले मूलं पुष्करस्य विचिन्वतः ।। ३-९-३७ ।।

sanskrit

When you were contemplating whether there was a source to the stem of the lotus of your birth and you even entered into that stem, you could not trace out anything. But at that time I manifested My form from within. ।। 3-9-37 ।।

english translation

जब तुम यह सोच-विचार कर रहे थे कि तुम्हारे जन्म के कमल-नाल के डंठल का कोई स्रोत है कि नहीं और तुम उस डंठल के भीतर प्रविष्ट भी हो गये थे, तब तुम कुछ भी पता नहीं लगा सके थे। किन्तु उस समय मैंने भीतर से अपना रूप प्रकट किया था। ।। ३-९-३७ ।।

hindi translation

tubhyaM madvicikitsAyAmAtmA me darzito'bahiH | nAlena salile mUlaM puSkarasya vicinvataH || 3-9-37 ||

hk transliteration by Sanscript