Srimad Bhagavatam

Progress:83.3%

काञ्चीगुणोल्लसच्छ्रोणिं हृदयाम्भोजविष्टरम् । दर्शनीयतमं शान्तं मनोनयनवर्धनम् ।। ३-२८-१६ ।।

sanskrit

His loins and hips encircled by a girdle, He stands on the lotus of His devotee’s heart. He is most charming to look at, and His serene aspect gladdens the eyes and souls of the devotees who behold Him. ।। 3-28-16 ।।

english translation

उनकी कमर तथा कूल्हे पर करधनी पड़ी है और वे भक्तों के हृदय-कमल पर खड़े हुए हैं। वे देखने में अत्यन्त मोहक हैं और उनका शान्त स्वरूप देखने वाले भक्तों के नेत्रों को तथा आत्माओं को आनन्दित करने वाला है। ।। ३-२८-१६ ।।

hindi translation

kAJcIguNollasacchroNiM hRdayAmbhojaviSTaram | darzanIyatamaM zAntaM manonayanavardhanam || 3-28-16 ||

hk transliteration by Sanscript