Srimad Bhagavatam

Progress:24.2%

नानाकर्मवितानेन प्रजा बह्वीः सिसृक्षतः । नात्मावसीदत्यस्मिंस्ते वर्षीयान्मदनुग्रहः ।। ३-९-३४ ।।

sanskrit

Since you have desired to increase the population innumerably and expand your varieties of service, you shall never be deprived in this matter because My causeless mercy upon you will always increase for all time. ।। 3-9-34 ।।

english translation

चूँकि तुमने जनसंख्या को असंख्य रूप में बढ़ाने तथा अपनी सेवा के प्रकारों को विस्तार देने की इच्छा प्रकट की है, अत: तुम इस विषय से कभी भी वंचित नहीं होगे, क्योंकि सभी कालों में तुम पर मेरी अहैतुकी कृपा बढ़ती ही जायेगी। ।। ३-९-३४ ।।

hindi translation

nAnAkarmavitAnena prajA bahvIH sisRkSataH | nAtmAvasIdatyasmiMste varSIyAnmadanugrahaH || 3-9-34 ||

hk transliteration by Sanscript