Srimad Bhagavatam

Progress:11.9%

सा वा एतस्य सन्द्रष्टुः शक्तिः सदसदात्मिका । माया नाम महाभाग ययेदं निर्ममे विभुः ।। ३-५-२५ ।।

sanskrit

The Lord is the seer, and the external energy, which is seen, works as both cause and effect in the cosmic manifestation. O greatly fortunate Vidura, this external energy is known as māyā or illusion, and through her agency only is the entire material manifestation made possible. ।। 3-5-25 ।।

english translation

भगवान् द्रष्टा हैं और बहिरंगा शक्ति, जो दृष्टिगोचर है, विराट जगत में कार्य तथा कारण दोनों रूप में कार्य करती है। हे महाभाग विदुर, यह बहिरंगा शक्ति माया कहलाती है और केवल इसी के माध्यम से सम्पूर्ण भौतिक जगत सम्भव होता है। ।। ३-५-२५ ।।

hindi translation

sA vA etasya sandraSTuH zaktiH sadasadAtmikA | mAyA nAma mahAbhAga yayedaM nirmame vibhuH || 3-5-25 ||

hk transliteration by Sanscript