Srimad Bhagavatam

Progress:87.3%

जीवाः श्रेष्ठा ह्यजीवानां ततः प्राणभृतः शुभे । ततः सचित्ताः प्रवरास्ततश्चेन्द्रियवृत्तयः ।। ३-२९-२८ ।।

sanskrit

Living entities are superior to inanimate objects, O blessed mother, and among them, living entities who display life symptoms are better. Animals with developed consciousness are better than them, and better still are those who have developed sense perception. ।। 3-29-28 ।।

english translation

हे कल्याणी माँ, जीवात्माएँ अचेतन पदार्थों से श्रेष्ठ हैं और इनमें से जो जीवन के लक्षणों से युक्त हैं, वे श्रेष्ठ हैं । इनकी अपेक्षा विकसित चेतना वाले पशु श्रेष्ठ हैं और इनसे भी श्रेष्ठ वे हैं जिनमें इन्द्रिय अनुभूति विकसित हो चुकी है। ।। ३-२९-२८ ।।

hindi translation

jIvAH zreSThA hyajIvAnAM tataH prANabhRtaH zubhe | tataH sacittAH pravarAstatazcendriyavRttayaH || 3-29-28 ||

hk transliteration by Sanscript