Srimad Bhagavatam

Progress:36.1%

स्वदंष्ट्रयोद्धृत्य महीं निमग्नां स उत्थितः संरुरुचे रसायाः । तत्रापि दैत्यं गदयाऽऽपतन्तं सुनाभसन्दीपिततीव्रमन्युः ।। ३-१३-३१ ।।

sanskrit

Lord Boar very easily took the earth on His tusks and got it out of the water. Thus He appeared very splendid. Then, His anger glowing like the Sudarśana wheel, He immediately killed the demon [Hiraṇyākṣa], although he tried to fight with the Lord. ।। 3-13-31 ।।

english translation

भगवान् वराह ने बड़ी ही आसानी से पृथ्वी को अपनी दाढ़ों में ले लिया और वे उसे जल से बाहर निकाल लाये। इस तरह वे अत्यन्त भव्य लग रहे थे। तब उनका क्रोध सुदर्शन चक्र की तरह चमक रहा था और उन्होंने तुरन्त उस असुर (हिरण्याक्ष) को मार डाला, यद्यपि वह भगवान् से लडऩे का प्रयास कर रहा था। ।। ३-१३-३१ ।।

hindi translation

svadaMSTrayoddhRtya mahIM nimagnAM sa utthitaH saMruruce rasAyAH | tatrApi daityaM gadayA''patantaM sunAbhasandIpitatIvramanyuH || 3-13-31 ||

hk transliteration by Sanscript