Srimad Bhagavatam

Progress:92.5%

कपिल उवाच एवं कृतमतिर्गर्भे दशमास्यः स्तुवन् ऋषिः । सद्यः क्षिपत्यवाचीनं प्रसूत्यै सूतिमारुतः ।। ३-३१-२२ ।।

sanskrit

Lord Kapila continued: The ten-month-old living entity has these desires even while in the womb. But while he thus extols the Lord, the wind that helps parturition propels him forth with his face turned downward so that he may be born. ।। 3-31-22 ।।

english translation

भगवान् कपिल ने कहा : अभी तक गर्भ में स्थित इस दस मास के जीव की भी ऐसी कामनाएँ होती हैं। किन्तु जब वह भगवान् की स्तुति करता रहता है तभी प्रसूति काल की वायु औंधे मुँह पड़े हुए उस शिशु को बाहर की ओर धकेलती है, जिससे वह जन्म ले सके। ।। ३-३१-२२ ।।

hindi translation

kapila uvAca evaM kRtamatirgarbhe dazamAsyaH stuvan RSiH | sadyaH kSipatyavAcInaM prasUtyai sUtimArutaH || 3-31-22 ||

hk transliteration by Sanscript