Srimad Bhagavatam

Progress:35.1%

सृजतो मे क्षितिर्वार्भिः प्लाव्यमाना रसां गता । अथात्र किमनुष्ठेयमस्माभिः सर्गयोजितैः । यस्याहं हृदयादासं स ईशो विदधातु मे ।। ३-१३-१७ ।।

sanskrit

Brahmā thought: While I have been engaged in the process of creation, the earth has been inundated by a deluge and has gone down into the depths of the ocean. What can we do who are engaged in this matter of creation? It is best to let the Almighty Lord direct us. ।। 3-13-17 ।।

english translation

ब्रह्मा ने सोचा : जब मैं सृजन कार्य में लगा हुआ था, तो पृथ्वी बाढ़ से आप्लावित हो गई और समुद्र के गर्त में चली गई। हम लोग जो सृजन के इस कार्य में लगे हैं भला कर ही क्या सकते हैं? सर्वोत्तम यही होगा कि सर्वशक्तिमान हमारा निर्देशन करें। ।। ३-१३-१७ ।।

hindi translation

sRjato me kSitirvArbhiH plAvyamAnA rasAM gatA | athAtra kimanuSTheyamasmAbhiH sargayojitaiH | yasyAhaM hRdayAdAsaM sa Izo vidadhAtu me || 3-13-17 ||

hk transliteration by Sanscript