Srimad Bhagavatam

Progress:39.5%

भवतामपि भूयान्मे यदि श्रद्दधते वचः । वैशारदी धीः श्रद्धातः स्त्रीबालानां च मे यथा ।। ७-७-१७ ।।

sanskrit

Prahlāda Mahārāja continued: My dear friends, if you can place your faith in my words, simply by that faith you can also understand transcendental knowledge, just like me, although you are small children. Similarly, a woman can also understand transcendental knowledge and know what is spirit and what is matter. ।। 7-7-17 ।।

english translation

प्रह्लाद महाराज ने कहा : हे मित्रों, यदि तुम मेरी बातों पर श्रद्धा करो तो तुम भी उसी श्रद्धा से मेरे ही समान दिव्य ज्ञान को समझ सकते हो, भले ही तुम सभी छोटे-छोटे बालक क्यों न हो। इसी प्रकार एक स्त्री भी दिव्य ज्ञान को समझ सकती है और यह जान सकती है कि आत्मा क्या है तथा भौतिक पदार्थ क्या है। ।। ७-७-१७ ।।

hindi translation

bhavatAmapi bhUyAnme yadi zraddadhate vacaH | vaizAradI dhIH zraddhAtaH strIbAlAnAM ca me yathA || 7-7-17 ||

hk transliteration by Sanscript