Srimad Bhagavatam

Progress:64.4%

ताविहाथ पुनर्जातौ शिशुपालकरूषजौ । हरौ वैरानुबन्धेन पश्यतस्ते समीयतुः ।। ७-१०-३८ ।।

sanskrit

They both took birth again in human society as Śiśupāla and Dantavakra and continued in the same enmity toward the Lord. It is they who merged into the body of the Lord in your presence. ।। 7-10-38 ।।

english translation

उन्होंने फिर से मानव समाज में शिशुपाल तथा दन्तवक्र के रूप में जन्म लिया और भगवान् से वैसा ही वैर-भाव बनाये रखा। ये वही थे, जो ही तुम्हारे समक्ष भगवान् के शरीर में लीन हो गये। ।। ७-१०-३८ ।।

hindi translation

tAvihAtha punarjAtau zizupAlakarUSajau | harau vairAnubandhena pazyataste samIyatuH || 7-10-38 ||

hk transliteration by Sanscript