Astanga Hrudaya

Progress:57.1%

मद्यविक्रयसन्धानदानादानानि नाचरेत् । पुरोवातातपरजस्तुषारपरुषानिलान् ॥४०॥

sanskrit

Prohibition of sale of liquor etc. - Do not sell liquor, do not manufacture liquor, do not trade in it and do not drink it either; only 'dushdharthe suran pibet' do not consume the wind blowing from the east, the wind coming from the front, the sun, dust, frost (dew and snow) and the wind blowing with gusts (storm).

english translation

मद्य-विक्रय आदि का निषेध – मद्य का विक्रय न करे, मद्य का सन्धान (निर्माण) भी न करे और उसका लेन-देन (व्यापार) भी न करे तथा उसे पीना भी नहीं चाहिए; केवल 'औषधार्थे सुरां पिबेत्' पूर्व दिशा की ओर से बहने वाली वायु का, सामने से आने वाली वायु का, धूप का धूलि का, तुषार (ओस तथा बर्फ) का तथा झोंके से चलने वाली वायु (आँधी) का सेवन न करे।

hindi translation

madyavikrayasandhAnadAnAdAnAni nAcaret | purovAtAtaparajastuSAraparuSAnilAn ||40||

hk transliteration by Sanscript