Srimad Bhagavatam

Progress:94.5%

आश्रमापसदा ह्येते खल्वाश्रमविडम्बकाः । देवमायाविमूढांस्तानुपेक्षेतानुकम्पया ।। ७-१५-३९ ‌।।

sanskrit

One who acts in this way is to be considered the lowest renegade. Such a pretender is bewildered by the external energy of the Supreme Personality of Godhead, and one should either reject him from any position, or taking compassion upon him, teach him, if possible, to resume his original position. ।। 7-15-39 ।।

english translation

जो ऐसा करता है, वह अत्यन्त निम्न श्रेणी का माना जाता है। ऐसा दिखावटी व्यक्ति भगवान् की बहिरंगा शक्ति द्वारा मोहग्रस्त रहता है। मनुष्य को चाहिए कि वह ऐसे व्यक्ति को किसी भी पद से निकाल दे या हो सके तो उस पर दया करके उसे शिक्षा दे जिससे वह अपने मूल पद पर वापस चला जाए। ।। ७-१५-३९ ।।

hindi translation

AzramApasadA hyete khalvAzramaviDambakAH | devamAyAvimUDhAMstAnupekSetAnukampayA || 7-15-39 ‌||

hk transliteration by Sanscript