Srimad Bhagavatam

Progress:81.7%

पश्यामि धनिनां क्लेशं लुब्धानामजितात्मनाम् । भयादलब्धनिद्राणां सर्वतोऽभिविशङ्किनाम् ।। ७-१३-३१ ।।

sanskrit

The brāhmaṇa continued: I am actually seeing how a rich man, who is a victim of his senses, is very greedy to accumulate wealth, and therefore suffers from insomnia due to fear from all sides, despite his wealth and opulence. ।। 7-13-31 ।।

english translation

ब्राह्मण ने आगे कहा : मैं सचमुच देख रहा हूँ कि अपनी इन्द्रियों के वशीभूत हुआ एक धनी व्यक्ति किस तरह धन संचित करने का अत्यन्त लोभी होता है। अतएव सम्पत्ति तथा ऐश्वर्य होते हुए भी चारों ओर से भय के कारण वह अनिद्र रोग का शिकार बन जाता है। ।। ७-१३-३१ ।।

hindi translation

pazyAmi dhaninAM klezaM lubdhAnAmajitAtmanAm | bhayAdalabdhanidrANAM sarvato'bhivizaGkinAm || 7-13-31 ||

hk transliteration by Sanscript