Srimad Bhagavatam

Progress:78.3%

इमां त्वमधितिष्ठस्व पुरीं नवमुखीं विभो । मयोपनीतान् गृह्णानः कामभोगान् शतं समाः ।। ४-२५-३७ ।।

sanskrit

My dear lord, I have just arranged this city of nine gates for you so that you can have all kinds of sense gratification. You may live here for one hundred years, and everything for your sense gratification will be supplied. ।। 4-25-37 ।।

english translation

हे स्वामी, मैंने तुम्हारे लिए ही इस नौ द्वारों वाली नगरी की व्यवस्था की है, जिससे सभी प्रकार से तुम्हारी इन्द्रिय-तुष्टि हो सके। तुम यहाँ सौ वर्षों तक रह सकते हो और तुम्हें भोग की सारी सामग्री प्रदान की जायेगी। ।। ४-२५-३७ ।।

hindi translation

imAM tvamadhitiSThasva purIM navamukhIM vibho | mayopanItAn gRhNAnaH kAmabhogAn zataM samAH || 4-25-37 ||

hk transliteration by Sanscript