अन्नपानं च विभेदि विरोधोत्थेषु यक्ष्मसु । मूत्रजेषु तु पाने च प्राग्भक्तं शस्यते घृतम् ॥६॥
In diseases caused by stopping the flow of stool, give such food and drinks which help in passing stool on their own. In diseases caused by stopping the flow of urine, consume 'Avapidak Ghrita'.
english translation
मल के वेग को रोकने से उत्पन्न रोगों में जिनसे मल स्वयं निकले, ऐसे भक्ष्य तथा पेय पदार्थ दें। मूत्र के वेग को रोकने से उत्पन्न रोगों मे 'अवपीडक घृत' का सेवन करेI
hindi translation
annapAnaM ca vibhedi virodhottheSu yakSmasu | mUtrajeSu tu pAne ca prAgbhaktaM zasyate ghRtam ||6||
Due to stopping the force of the eruption (belching), loss of appetite (lack of desire for food), tremors in the body, obstruction in the movement of heart and lungs, flatulence, cough and hiccups may occur. In this situation, they should be treated like hiccups.
english translation
उद्गार ( डकार ) के वेग को रोकने के कारण अरुचि (भोजन के प्रति इच्छा का न होना), शरीर में कंपकपी का होना, हृदय एवं फुप्फुस की गति में रुकावट, अफरा, कास तथा हिक्का (हिचकी) की उत्पत्ति हो सकती है। इस स्थिति में हिक्कारोग के समान इनकी चिकित्सा करनी चाहिए।
Harm caused by stopping the force of sneezing- Due to stopping the force of sneezing, headache, weakness in the sense organs like ears, torticollis, paralysis of the mouth – these disorders arise. The diseases caused by stopping the force of sneezing can be treated by smoking pungent substances, eye drops made from pungent substances, nasal drops made from pungent substances-
english translation
छींक के वेग को रोकने से हानि-छींक के वेग को रोकने के कारण सिर में पीड़ा, कान आदि ज्ञानेन्द्रियों में दुर्बलता, मन्यास्तम्भ, अर्दित (मुखप्रदेश का लकवा) – ये विकार उत्पन्न हो जाते हैं। छौंक के वेग को रोकने से उत्पन्न हुए रोगों की चिकित्सा तीक्ष्ण द्रव्यों के धूमपान से, तीक्ष्ण द्रव्यों द्वारा बनाये गये अंजन से, तीक्ष्ण द्रव्यों की नस्य से-
प्रवर्तयेत्क्षुतिं सक्तां स्नेहस्वेदौ च शीलयेत् । शोषाङ्गसादबाधिर्यसम्मोहभ्रमहृब्रदाः ॥१०॥
Do this by looking at the Sun, then by sneezing, by lubricating the body and by sweating. By stopping the urge of thirst, i.e. by not drinking water when one is thirsty or by not getting water, dryness of the mouth, weakness in the body, deafness, fainting, confusion (feeling dizzy) and heart disease can occur.
english translation
सूर्य की ओर देखने से पुनः छींक के आ जाने से, स्नेहन तथा स्वेदन से करें । तृष्णा (प्यास) के वेग को रोकने से अर्थात् जब प्यास लगे उस समय पानी न पीने से या पानी न मिल पाने से, मुखशोष ( मुख का सूखना ), शरीर में शिथिलता, बधिरता, मोह ( बेहोशी ), भ्रम (चक्करों का आना) तथा हृदयरोग की उत्पत्ति हो सकती है।
hindi translation
pravartayetkSutiM saktAM snehasvedau ca zIlayet | zoSAGgasAdabAdhiryasammohabhramahRbradAH ||10||