Progress:39.6%

बस्तिशुद्धिकरैः सिद्धं भजेत्क्षीरं प्रियाः स्त्रियः । तृट्शूलार्तं त्यजेत् क्षीणं विड्वमं वेगरोधिनम् ॥२१॥

One should consume milk cooked with Bastishodhaka, i.e. urine stimulants, Gokharu etc. and his favourite women. If a person has become sick by stopping the urges, if he is suffering from thirst and pain, if he has become emaciated and is vomiting stool, then do not treat him, it is incurable.

english translation

बस्तिशोधक अर्थात् मूत्रप्रवर्तक गोखरू आदि से पकाये गये दूध का तथा प्रिय स्त्रियों का सेवन करें I जो वेगों को रोकने से रोगी हो गया हो, यदि वह प्यास एवं शूल से पीड़ित हो, क्षीण (कृश ) हो गया हो तथा पुरीष का वमन कर रहा हो तो उसकी चिकित्सा न करे, वह असाध्य होता है ।

hindi translation

bastizuddhikaraiH siddhaM bhajetkSIraM priyAH striyaH | tRTzUlArtaM tyajet kSINaM viDvamaM vegarodhinam ||21||

hk transliteration by Sanscript