तज्जयाय घृतं तिक्तं विरेको रक्तमोक्षणम् । तिक्तं स्वादु कषायं च क्षुधितोऽन्नं भजेल्लघु ॥ ५० ॥
To overcome it, that is, to prevent it from causing any type of bile-related disorders, one should consume bitter ghee, do purgation and bloodletting. Bitter, sweet and astringent juice-based substances should be eaten in small quantities when hungry during mealtime.
english translation
उस पर विजय पाने के लिए अर्थात् वह किसी प्रकार के पित्तजनित विकारों को पैदा न कर दें, इसके लिए तिक्तघृत का सेवन, विरेचन तथा रक्तमोक्षण कराना चाहिए । तिक्त, मधुर तथा कसैले रस- प्रधान पदार्थों को आहारकाल में भूख लगने पर थोड़ी मात्रा में खायें।