Srimad Bhagavatam

Progress:67.7%

ततः पाहि महाभाग पूर्वैः सह गतं तमः । यथा तरेम दुस्तारं प्रजया तद्विधेहि नः ।। ६-४-२६ ।।

sanskrit

Therefore, O great sage, please save me and my forefathers, who are descending to the darkness of hell because I have no progeny. Kindly do something so that I may have a son to deliver us from hellish conditions. ।। 6-14-26 ।।

english translation

अत: हे परम साधु! मेरी तथा मेरे पितरों की रक्षा कीजिये (उबारिये), क्योंकि मेरे संतान न होने से वे नरक के अंधकार में धँसते जा रहे हैं। कृपया कुछ ऐसा करें जिससे मुझे पुत्र प्राप्त हो, जो हम सबों को नारकीय दशाओं से उबार सके। ।। ६-१४-२६ ।।

hindi translation

tataH pAhi mahAbhAga pUrvaiH saha gataM tamaH | yathA tarema dustAraM prajayA tadvidhehi naH || 6-4-26 ||

hk transliteration by Sanscript