Srimad Bhagavatam

Progress:23.2%

चित्रस्वनैः पत्ररथैर्विभ्रमद्भ्रमरश्रियः । नलवेणुशरस्तम्बकुशकीचकगह्वरम् ।। १-६-१३ ।।

sanskrit

Fit for the denizens of heaven, decorated with bewildered bees and singing birds. I then passed alone through many forests of rushes, bamboo, reeds, sharp grass, weeds and caves, which were very difficult to go through alone. ।। 1-6-13 ।।

english translation

जो स्वर्ग के वासियों के उपयुक्त थे और मदान्ध भौरों तथा चहचहाते पक्षियों से सुशोभित थे। तब मैं अनेक जंगलों में से होकर अकेला गया जो नरकटों, बाँसों, सरपतों, कुशों, अपतृणों तथा गह्वरों से परिपूर्ण थे और जिनसे अकेले निकल पाना कठिन था। ।। १-६-१३ ।।

hindi translation

citrasvanaiH patrarathairvibhramadbhramarazriyaH | nalaveNuzarastambakuzakIcakagahvaram || 1-6-13 ||

hk transliteration by Sanscript