Srimad Bhagavatam

Progress:19.8%

उच्छिष्टलेपाननुमोदितो द्विजैःसकृत्स्म भुञ्जे तदपास्तकिल्बिषः । एवं प्रवृत्तस्य विशुद्धचेतसस्तद्धर्म एवात्मरुचिः प्रजायते ।। १-५-२५ ।।

sanskrit

Once only, by their permission, I took the remnants of their food, and by so doing all my sins were at once eradicated. Thus being engaged, I became purified in heart, and at that time the very nature of the transcendentalist became attractive to me. ।। 1-5-25 ।।

english translation

उनकी अनुमति से मैं केवल एक बार उनकी जूठन खाता था और ऐसा करने से मेरे सारे पाप तुरन्त ही नष्ट हो गये। इस प्रकार सेवा में लगे रहने से मेरा हृदय शुद्ध हो गया और तब वेदान्तियों का स्वभाव मेरे लिए अत्यन्त आकर्षक बन गया। ।। १-५-२५ ।।

hindi translation

ucchiSTalepAnanumodito dvijaiHsakRtsma bhuJje tadapAstakilbiSaH | evaM pravRttasya vizuddhacetasastaddharma evAtmaruciH prajAyate || 1-5-25 ||

hk transliteration by Sanscript