Srimad Bhagavatam

Progress:93.2%

कृष्णे गते भगवति शास्तर्युत्पथगामिनाम् । तद्भिन्नसेतूनद्याहं शास्मि पश्यत मे बलम् ॥ १-१८-३५ ॥

After the departure of Lord Śrī Kṛṣṇa, the Personality of Godhead and supreme ruler of everyone, these upstarts have flourished, our protector being gone. Therefore I myself shall take up this matter and punish them. Just witness my power. ॥ 1-18-35 ॥

english translation

सबों के परम शासक भगवान् श्रीकृष्ण के प्रस्थान के पश्चात्, हमारे रक्षक तो चले गये, लेकिन ये उपद्रवी फल-फूल रहे हैं। अतएव इस मामले को मैं अपने हाथ में लेकर उन्हें दण्ड दूँगा। अब मेरे पराक्रम को देखो। ॥ १-१८-३५ ॥

hindi translation

kRSNe gate bhagavati zAstaryutpathagAminAm । tadbhinnasetUnadyAhaM zAsmi pazyata me balam ॥ 1-18-35 ॥

hk transliteration by Sanscript