निष्पीडितार्थमफलमुत्सृजन्त्या अर्थमलभमानाया धर्मः स्यान्न वेति धर्मसंशयः ॥ २२ ॥
Having sqeezed his money from him without violence, she throws him out, seeking only her own advantage, and does not consider that it is unethical: her morality is doubtful [dharma sanshaya].
english translation
धर्मसंशय - जिसका समस्त धन निचोड़ लिया हो और उससे कुछ धन का मिल पाने के कारण उसे छोड़ने को उद्यत हो, अर्थ न मिल पाने पर उसे छोड़ना वेश्या के लिये धर्म होगा या नहीं ? - इस प्रकार का संशय धर्मसंशय है ॥ २२ ॥
hindi translation
niSpIDitArthamaphalamutsRjantyA arthamalabhamAnAyA dharmaH syAnna veti dharmasaMzayaH || 22 ||
अभिप्रेतमुपलभ्य परिचारकमन्यं वा क्षुद्रं गत्वा कामः स्यान्न वेति कामसंशयः ।। २३ ।।
Having found someone she likes, she makes inquiries, through one of her assistants or some other low person, to find out whether or not he makes love well. This is erotic doubt [kama sanshaya].
english translation
कामसंशय - अभीष्ट नायक को पाकर भी किसी अन्य आत्मीय सेवक या क्षुद्रव्यक्ति के निकट जाकर 'इसके साथ समागम करने पर काम होगा या नहीं ? इस प्रकार का सन्देह करना कामसंशय कहलाता है ॥ २३ ॥
hindi translation
abhipretamupalabhya paricArakamanyaM vA kSudraM gatvA kAmaH syAnna veti kAmasaMzayaH || 23 ||
अत्यन्तनिष्फलः सक्तः परित्यक्तः पितृलोकं यायात्तत्राधर्मः स्यान्न वेत्यधर्मसंशयः ।। २५ ।।
Having abandoned the one with whom she had a relationship, he has taken the road to death because he was completely ruined. In this case, does she commit a violation of her duty [adharma]? In this case there appears a doubt as to an evil deed [adharma sanshaya].
english translation
अधर्मसंशय-समागम के लिये उत्सुक निर्धन नायक को प्रयोजनहीन मानकर छोड़ दिया गया हो और फिर यह सोचा जाये कि यदि वह मर जाये तो अधर्म होगा या नहीं ? - ऐसा सन्देह अधर्मसंशय कहलाता है ॥ २५ ॥