स्वेन व्ययेन शूरस्य महामात्रस्य प्रभवतो वा लुब्धस्य गमनं निष्फलमपि व्यसनप्रतीकारार्थं महतश्चार्थघ्नस्य निमित्तस्य प्रशमनमायतिजननं वा सोऽनर्थीऽर्थानुबन्धः ।। १६ ।।
Wishing to acquire notoriety by frequenting famous men or ministers at her own expense, sleeping with them will win her nothing, since her outlay is exaggerated. Although her lack of earnings is considerable, she gains in security. This is because there is a relation between advantages and disadvantages.
english translation
अनर्थ के साथ अर्थ का अनुबन्ध - अपने व्यय पर किसी शूरवीर, प्रभावशाली पुरुष, महामन्त्री या लोभी के साथ समागम निष्फल (तत्काल अर्थहीन) होने पर भी सङ्कट के निवारण के लिये, महान् अर्थनाशक कारणों को शान्त करने के लिये और प्रभाव बढ़ाने के लिये तो है। इस प्रकार अर्थप्राप्ति रूप एक प्रयोजन के सिद्ध न होने पर भी अनेक प्रयोजन सिद्ध करने वाला है इसे ही 'अनर्थोऽर्थानुबन्धः - अनर्थ का अर्थ से अनुबन्ध कहा जाता है॥ १६ ॥
hindi translation
svena vyayena zUrasya mahAmAtrasya prabhavato vA lubdhasya gamanaM niSphalamapi vyasanapratIkArArthaM mahatazcArthaghnasya nimittasya prazamanamAyatijananaM vA so'narthI'rthAnubandhaH || 16 ||
A girl who, believing herself to be beautiful, is authoritarian, vain, or else very keen on sex, receives her lovers at her own expense, gaining nothing thereby. The absence of profit is not considered as a loss.
english translation
अनुबन्धरहित अनर्थ - अपने को सुन्दर समझने वाले, कृपण, कृतघ्न या अत्यधिक चाटुकारिता चाहने वाले पुरुष के साथ जब वेश्या अपने व्यय पर समागम करती है तो उसका धन और अनुराग, दोनों ही निष्फल हो जाते हैं किसी के भी साथ सम्बद्ध न होने के कारण ऐसा अनर्थ अनुबन्धरहित कहलाता है॥ १७॥
तस्यैव राजवल्लभस्य क्रौर्यप्रभावाधिकस्य तथैवाराधनमन्ते निष्फलं निष्कासनं च दोषकरं सोऽनर्थोऽनर्थानुबन्धः ॥ १८ ॥
If she is courted by an upper civil servant with a particularly cruel character who, after being generously welcomed by her, leaves her with threats, without giving her anything, in this case, inconveniences are piled upon inconveniences.
english translation
अनर्थ के साथ अनर्थ का अनुबन्ध-कृपण पुरुषों से केवल अनुबन्धरहित अनर्थ ही उत्पन्न हो, ऐसा नहीं है; कभी-कभी अनर्थ से सम्बन्धित अनर्थ भी उत्पन्न हो जाते हैं। इसी प्रकार किसी क्रूर राजपुरुष या प्रशासनिक अधिकारी के साथ समागम करना निष्फल होता है और उसे निकाल देना अनेक अनर्थों को उत्पन्न करने वाला बन जाता है। इस प्रकार यह अनर्थ अपने साथ अनेक अनर्थों का सम्बन्ध रखने के कारण 'अनर्थोऽनर्थानुबन्ध' (अनर्थ का अनर्थ के साथ अनुबन्ध) कहलाता है ॥ १८ ॥