Progress:91.0%

ध्यायेत्तत्र गुरुं देवं द्विभुजं च त्रिलोचनम् । श्वेताम्बरधरं देवं शुक्लगन्धानुलेपनम् ॥६-१३॥

Gurudev with two arms and three eyes is present there. Those who are wearing white clothes and have applied substances that provide good fragrance on their body. One should meditate on such a Gurudev.

english translation

वहीं पर दो भुजाओं व तीन नेत्रों ( आँखों ) वाले गुरुदेव विराजमान हैं । जिन्होंने श्वेत अर्थात् सफेद कपड़े पहने हैं और शरीर पर अच्छी सुगन्ध प्रदान करने वाले पदार्थों का लेप किया हुआ है । ऐसे गुरुदेव का ध्यान करना चाहिए ।

hindi translation

dhyAyettatra guruM devaM dvibhujaM ca trilocanam | zvetAmbaradharaM devaM zuklagandhAnulepanam ||6-13||

hk transliteration by Sanscript