दक्षस्तीर्थात्तशास्त्रार्थो दृष्टकर्मा शुचिर्भिषक् । बहुकल्पं बहुगुणं सम्पन्नं योग्यमौषधम् ॥२८॥
[Qualities of doctor:] Daksha – Alert, disciplined Shastra – Having detailed knowledge about diseases and treatment. Drushtakarma – Having practical experience Shuchi – Cleanliness.[Qualities of medicine:] Bahukalpa – Ability to formulate in different dosage forms, like decoction, powder, herbal oil etc Bahuguna – Having enormous qualities Sampanna – Endowed with virtues Yogya - suitable and appropriate for specific diseases
english translation
वैद्य के चार लक्षण— १. दक्ष (चिकित्साकर्म में कुशल), २. तीर्थ (आचार्य) से शास्त्र (आयुर्वेदशास्त्र) के अर्थ को ग्रहण कर चुका हो । ३. दृष्टकर्मा ( चिकित्सा की विधियों को जो अनेक बार 'चुका हो) और ४. जो शुचि ( शरीर तथा आचरण से पवित्र ) हो । औषध-द्रव्य के चार लक्षण - १. बहुकल्प ( जो स्वरस, क्वाथ, फाण्ट, अवलेह, चूर्ण आदि अनेक रूपों में दिया जा सकता) हो, २. बहुगुण ( जो औषध के सभी गुणों से सम्पन्न ) हो, ३. सम्पन्न ( अपने गुणों की सम्पत्ति से जो युक्त ) हो और ४. योग्य ( जो रोग-रोगी, देश, काल आदि के अनुकूल ) हो I
hindi translation
dakSastIrthAttazAstrArtho dRSTakarmA zucirbhiSak | bahukalpaM bahuguNaM sampannaM yogyamauSadham ||28||
hk transliteration by Sanscript