Srimad Bhagavatam

Progress:18.7%

न द्रुमेभ्यो महाभागा दीनेभ्यो द्रोग्धुमर्हथ । विवर्धयिषवो यूयं प्रजानां पतयः स्मृताः ॥ ६-४-७ ॥

O greatly fortunate ones, you should not kill these poor trees by burning them to ashes. Your duty is to wish the citizens ॥ prajās॥ all prosperity and to act as their protectors. ॥ 6-4-7 ॥

english translation

हे भाग्यवान् महाशयों! तुम लोगों को चाहिए कि इन बेचारे वृक्षों को जलाकर भस्म न करो। तुम लोगों का कर्तव्य नागरिकों (प्रजा) के लिए समस्त समृद्धि की कामना करना तथा उनके रक्षकों के रूप में कार्य करना है। ॥ ६-४-७ ॥

hindi translation

na drumebhyo mahAbhAgA dInebhyo drogdhumarhatha । vivardhayiSavo yUyaM prajAnAM patayaH smRtAH ॥ 6-4-7 ॥

hk transliteration by Sanscript