Srimad Bhagavatam

Progress:93.9%

सांवत्सरं पुंसवनं व्रतमेतदविप्लुतम् । धारयिष्यसि चेत्तुभ्यं शक्रहा भविता सुतः ।। ६-१८-५४ ।।

sanskrit

Kaśyapa Muni continued: If you perform this ceremony called puṁsavana, adhering to the vow with faith for at least one year, you will give birth to a son destined to kill Indra. But if there is any discrepancy in the discharge of this vow, the son will be a friend to Indra. ‌‌ ।। 6-18-54 ‌‌।।

english translation

कश्यप मुनि ने आगे कहा—यदि तुम श्रद्धापूर्वक कम से कम एक वर्ष तक इस व्रत में लगी रहकर इस पुंसवन अनुष्ठान को करोगी तो तुम्हारे एक पुत्र उत्पन्न होगा जो इन्द्र का वध करेगा। किन्तु यदि इस व्रत को करने में कुछ भी त्रुटि रह गई तो तुम्हारा पुत्र इन्द्र का मित्र बन जाएगा। ।। ६-१८-५४ ।।

hindi translation

sAMvatsaraM puMsavanaM vratametadaviplutam | dhArayiSyasi cettubhyaM zakrahA bhavitA sutaH || 6-18-54 ||

hk transliteration by Sanscript