Srimad Bhagavatam

Progress:41.0%

तमूचुर्विस्मितास्तत्र यजमानमथर्त्विजः । हवींषि हूयमानानि न ते गृह्णन्ति देवताः ॥ ४-१३-२६ ॥

The priests engaged in the sacrifice then informed King Aṅga: O King, we are properly offering the clarified butter in the sacrifice, but despite all our efforts the demigods do not accept it. ॥ 4-13-26 ॥

english translation

तब यज्ञ में लगे पुरोहितों ने राजा अंग को सूचित किया : हे राजन्, हम यज्ञ में विधिपूर्वक शुद्ध घी की आहुति दे रहे हैं, किन्तु हमारे सारे यत्नों के बावजूद देवतागण उसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं। ॥ ४-१३-२६ ॥

hindi translation

tamUcurvismitAstatra yajamAnamathartvijaH । havIMSi hUyamAnAni na te gRhNanti devatAH ॥ 4-13-26 ॥

hk transliteration by Sanscript