Srimad Bhagavatam

Progress:65.6%

तदिदं भगवान् राजन्नेक आत्माऽऽत्मनां स्वदृक् । अन्तरोऽनन्तरो भाति पश्य तं माययोरुधा ॥ १-१३-४७ ॥

Therefore, O King, you should look to the Supreme Lord only, who is one without a second and who manifests Himself by different energies and is both within and without. ॥ 1-13-47 ॥

english translation

अतएव हे राजन्, तुम्हें एकमात्र परमेश्वर को देखना चाहिए, जो अद्वितीय हैं और जो विभिन्न शक्तियों से साक्षात् प्रकट होते हैं और भीतर तथा बाहर दोनों में हैं। ॥ १-१३-४७ ॥

hindi translation

tadidaM bhagavAn rAjanneka AtmA''tmanAM svadRk । antaro'nantaro bhAti pazya taM mAyayorudhA ॥ 1-13-47 ॥

hk transliteration by Sanscript