Srimad Bhagavatam

Progress:47.7%

सर्वे तेऽनिमिषैरक्षैस्तमनुद्रुतचेतसः । वीक्षन्तः स्नेहसम्बद्धा विचेलुस्तत्र तत्र ह ॥ १-१०-१३ ॥

All their hearts were melting for Him on the pot of attraction. They looked at Him without blinking their eyes, and they moved hither and thither in perplexity. ॥ 1-10-13 ॥

english translation

उन सबके हृदय उनके आकर्षण-रूपी पात्र में द्रवित हो रहे थे। वे उन्हें अपलक नेत्रों से देख रहे थे और (स्नेह-बन्धन में बँधकर) व्यग्रता से इधर-उधर मचल रहे थे। ॥ १-१०-१३ ॥

hindi translation

sarve te'nimiSairakSaistamanudrutacetasaH । vIkSantaH snehasambaddhA vicelustatra tatra ha ॥ 1-10-13 ॥

hk transliteration by Sanscript