This is the procedure: without letting the steam escape, cook a mongoose's heart, long gourd fruits, snakes' eyes. Crush them all together to make eye salve. If applied to the eyes, one can move about without one's body or shadow being visible. Besides this method, there are also magic nets and exotic beverages prepared by the disciples of the Kshema Shiras sect, or Yoga Shiras.
english translation
पुटापुट योग- पुटपुट योग यह है-नकुल का हृदय चोरक तुम्बी के फल, सर्प की आँखें इन तीनों वस्तुओं को पुटपाक विधि से अग्नि पर पका लिया जाये। इनके बराबर अंजन मिलाकर पीस लिया जाये इस अंजन को आँखों में लगाते ही रूप और छाया-दोनों ही तिरोहित हो जाते हैं अर्थात् न रूप किसी को दिखायी देता है और न छाया हो। इनके अतिरिक्त जलग्रहा, क्षेमशिर प्रणीत बाह्यपानक भी है॥ २५ ॥