ताभिः सह विष्टिकर्मसु कोष्ठागारप्रवेशे द्रव्याणां निष्क्रमणप्रवेशन- योर्भवनप्रतिसंस्कारे क्षेत्रकर्मणि कर्पासोर्णातसीसणवल्कलादाने सूत्रप्रतिग्रहे द्रव्याणां क्रयविक्रयविनिमयेषु तेषु तेषु च कर्मसु सम्प्रयोगः ।। ६ ।।
They are employed without pay for various jobs, such as storing the harvest in the barns, going to seek provisions, cleaning the house, working in the fields, patching garments, restitching bark garments, crushing or carrying materials.
english translation
सम्प्रयोग के अवसर – जब ये स्त्रियाँ कूटना, पीसना, पकाना आदि कार्यों के लिये कोष्ठागार (स्टोर) में प्रवेश करें; वस्तुओं को उठाने, रखने या घर की सफाई, पुताई आदि हेतु घर में प्रवेश करें; कपास, ऊन, अलसी, सन और वल्कल लेने खेत में आयें, सूंत लौटाने हेतु आयें और जिस समय वस्तुओं का क्रय-विक्रय हो रहा हो, अन्य भी ऐसे ही कार्यों के समय छोटे अधिकारी इनके साथ समागम कर सकते हैं ॥ ६ ॥
hindi translation
tAbhiH saha viSTikarmasu koSThAgArapraveze dravyANAM niSkramaNapravezana- yorbhavanapratisaMskAre kSetrakarmaNi karpAsorNAtasIsaNavalkalAdAne sUtrapratigrahe dravyANAM krayavikrayavinimayeSu teSu teSu ca karmasu samprayogaH || 6 ||