अहं ब्रह्म न चान्योऽस्मि ब्रह्मैवाहं न शोकभाक् । सच्चिदानन्दरूपोऽहं नित्यमुक्तः स्वभाववान् ॥७-४॥
In this way, after attaining the state of Samadhi, I am Brahma in the seeker, I am nothing other than Brahma, I have the feeling of Brahma in me and not the feeling of any kind of sorrow. I am always of free nature, full of true mind and form of joy.
english translation
इस प्रकार समाधि भाव को प्राप्त होने पर साधक में मैं ब्रह्मा हूँ, ब्रह्मा के अतिरिक्त कुछ नहीं हूँ, मुझमे ब्रह्म भाव है न की किसी प्रकार के दुःख का भाव है । मैं सदैव मुक्त स्वभाव वाला, सत् चित्त व आनन्द के स्वरूप से परिपूर्ण हूँ ।
hindi translation
ahaM brahma na cAnyo'smi brahmaivAhaM na zokabhAk | saccidAnandarUpo'haM nityamuktaH svabhAvavAn ||7-4||