Progress:43.6%

वितर्का हिंसादयः कृतकारितानुमोदिता लोभक्रोधमोहपूर्वका मृदुमध्याधिमात्रा दुःखाज्ञानानन्तफला इति प्रतिपक्षभावनम्॥२-३४॥

The obstacles to yoga - such as acts of violence and untruth - may be directly created or indirectly caused or approved whether caused by greed, anger or delusion, whether present in mild, medium or intense degree, result in endless pain and ignorance This is Pratipaksh Bhawana (the method of thinking the contrary).

english translation

यम और नियम के विरोधी हिंसा, असत्य व चोरी आदि विचार वितर्क कहलाते हैं । जो तीन प्रकार के होते हैं - 1)- स्वयं किए हुए 2) - दूसरों से करवाये हुए 3)- दूसरों द्वारा किए हुओं का समर्थन करने वाले । इनके कारण हैं - लोभ, क्रोध और मोह । इनमें भी कोई मृदु, मध्यम और बड़ा होता है ये सभी क्लेश और अज्ञान का अनन्त फल देनेवाले हैं । ऐसा विचार करना ही प्रतिपक्ष की भावना है ।

hindi translation

vitarkA hiMsAdayaH kRtakAritAnumoditA lobhakrodhamohapUrvakA mRdumadhyAdhimAtrA duHkhAjJAnAnantaphalA iti pratipakSabhAvanam||2-34||

hk transliteration by Sanscript