दैवं परीक्षणं चावधिं स्थापयेयुः । आ प्रदाननिश्चयात् ॥ १७ ॥
Having consulted the omens, the date of the meeting is decided on, then that of the marriage ceremony.
english translation
जब तक लेन-देन (दहेज) का निश्चित न हो जाये, तब तक वरपक्ष वालों से यह कह दें कि वर-कन्या की जन्मकुण्डली मिलवाने और अपने मित्रों एवं सम्बन्धियों से परामर्श करने के पश्चात् आपको उत्तर देंगे ॥ १७ ॥
hindi translation
daivaM parIkSaNaM cAvadhiM sthApayeyuH | A pradAnanizcayAt || 17 ||
स्नानादिषु नियुज्यमाना वरयितारः सर्वं भविष्यतीत्युक्त्वा न तदहरेवाभ्युपगच्छेयुः ।। १८ ।।
When the suitor's party arrives, having taken a ritual bath, etc., they are told, "Everything will go 'well. Come back later," and they are not offered anything to eat.
english translation
विशेष बात यदि कन्या पक्ष वाले वरपक्ष वालों से स्नानादिक के लिए कहें, तो वर पक्ष को चाहिये कि 'समय आने पर सब हो जायेगा' ऐसा कहकर उस दिन स्वीकार न करें ॥ १८ ॥
hindi translation
snAnAdiSu niyujyamAnA varayitAraH sarvaM bhaviSyatItyuktvA na tadaharevAbhyupagaccheyuH || 18 ||
According to local convention or one's own desire, the Brahma [priestly], prajapati [royal], arsha [ancestral], daiva [astral], or other kinds of marriage should be performed according to the rites laid down by the sacred books. Here ends the subject of marriage.
english translation
विवाह-भेद - अपने देशाचार या अपनी अनुकूलता से ब्राह्म, प्राजापत्य, आर्य और दैव-इन चार प्रशस्त विवाह प्रकारों में से किसी एक के द्वारा शास्त्र विधि से कन्या से विवाह करना चाहिये। वरणविधान पूर्ण हुआ ॥ १९ ॥
In this connection, it is said that one should play, marry, associate with one's equals, people of one's own circle. One should work with one's equals, not with people who are superior or inferior.
english translation
इस विषय में कुछ आनुवंश्य श्लोक प्राप्त होते हैं किसी समस्या आदि को लेकर एक साथ क्रीड़ा करना, विवाह और मित्रता-ये तीनों कार्य समान शील और समान स्थिति वाले पुरुषों के साथ ही करने चाहिये। ये कार्य न तो अपने से ऊँचे के साथ करे और न नीचे के हो ॥ २० ॥