योनिमुद्रा परा गोप्या देवानामपि दुर्लभा । सकृत्तु लाभसंसिद्धिः समाधिस्थः स एव हि ॥३-५५॥
Like other mudras, Yoni Mudra is also considered extremely confidential. It is considered rare (difficult to obtain) even for the gods. By attaining Siddhi even once in Yoni Mudra, the seeker attains Samadhi or salvation.
english translation
योनिमुद्रा को भी अन्य मुद्राओं की भाँति ही अत्यंत गोपनीय माना गया है । इसे देवताओं के लिए भी दुर्लभ ( कठिनता से प्राप्त होने वाली ) माना गया है । योनिमुद्रा में एक बार भी सिद्धि प्राप्त होने से साधक को समाधि अथवा मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है ।
hindi translation
yonimudrA parA gopyA devAnAmapi durlabhA | sakRttu lAbhasaMsiddhiH samAdhisthaH sa eva hi ||3-55||