By applying the effulgeant light of higher sense-perception (Jyotishmati) knowledge of subtle objects, or things obstructed from view, or laced at a great distance, can be acquired.
english translation
जब योगी द्वारा मन की प्रकाशमय प्रवृत्ति में संयम किया जाता है । तब उसे जो वस्तु या पदार्थ दिखाई नहीं देते, जो किसी आवरण या पर्दे के अन्दर हैं या किसी दूर देश में स्थित हैं । उन सभी वस्तुओं या पदार्थों का उसे भली- भाँति ज्ञान हो जाता है ।