Progress:17.1%

 यच्चक्षुषा न पश्यति येन चक्षूंषि पश्यति । तदेव ब्रह्म त्वं विद्धि नेदं यदिदमुपासते ॥६॥

That Brahma which cannot be seen with the eyes but with the help of which these eyes can see - you should know Him as Brahma. The corporeal being that is worshiped is not Brahma. The meaning is that God is formless, without body, without senses, hence He is not visible to the eyes.

english translation

 जिस ब्रह्म को आँखों से नहीं देखा जा सकता किन्तु जिसकी सहायता से ये नेत्र देखते हैं - उसी को तुम ब्रह्म जानो। जिस साकार की उपासना की जाती है, वह ब्रह्म नहीं है। तात्पर्य यह है कि ईश्वर निराकार है, शरीर रहित है, निरिन्द्रिय है इसलिये वह नेत्र से दिखाई नहीं देखता है I

hindi translation

 yaccakSuSA na pazyati yena cakSUMSi pazyati | tadeva brahma tvaM viddhi nedaM yadidamupAsate ||6||

hk transliteration by Sanscript

यच्छ्रोत्रेण न शृणोति येन श्रोत्रमिदं श्रुतम् । तदेव ब्रह्म त्वं विद्धि नेदं यदिदमुपासते ॥७॥

Which cannot be heard by the ears, but by whose power the ears can hear. That is, you should consider the one who has given the power of hearing to the ears as Brahma, the one who is worshiped with mere words is not Brahma.

english translation

जो कानों से सुनाई नहीं देता, किन्तु जिसकी शक्ति से कान सुनते हैं। अर्थात् जिसने कानों को सुनने की शक्ति दी है उसी को तुम ब्रह्म समझो, शब्द मात्र से जिसकी उपासना की जाती है वह ब्रह्म नहीं है।

hindi translation

yacchrotreNa na zRNoti yena zrotramidaM zrutam | tadeva brahma tvaM viddhi nedaM yadidamupAsate ||7||

hk transliteration by Sanscript

यत्प्राणेन न प्राणिति येन प्राणः प्रणीयते । तदेव ब्रह्म त्वं विद्धि नेदं यदिदमुपासते ॥८॥

The Brahma who does not live by breathing, but by whose power the breath comes, you should consider him as Brahma. What the devotees of life consider as Brahma is not Brahma.

english translation

जो ब्रह्म श्वास लेकर नहीं जीता, किन्तु जिसकी शक्ति से श्वास आता जाता है, तुम उसी को ब्रह्म समझो । प्राणोपासक जिसको ब्रह्म समझते वह ब्रह्म नहीं हैI

hindi translation

yatprANena na prANiti yena prANaH praNIyate | tadeva brahma tvaM viddhi nedaM yadidamupAsate ||8||

hk transliteration by Sanscript