Saptasloki Gita

Progress:42.9%

सर्वतः पाणिपादं तत्सर्वतोऽक्षिशिरोमुखम्। सर्वतः श्रुतिमल्लोके सर्वमावृत्य तिष्ठति ॥ ३ ॥

He has arms and legs on all sides, eyes, head and mouth on all sides and ears on all sides; He is present in the world pervading everyone.

english translation

वह सब ओर हाथ-पैर वाला है और सब ओर से नेत्र, शिर और मुखवाला तथा सब ओर से श्रोत्रवाला है; वह जगत् में सबको व्याप्त करके स्थित है।

hindi translation

sarvataH pANipAdaM tatsarvato'kSiziromukham| sarvataH zrutimalloke sarvamAvRtya tiSThati || 3 ||

hk transliteration by Sanscript