अनन्तशास्त्रं बहुलाश्च विद्याः स्वल्पश्च कालो बहुविघ्नता च । यत्सारभूतं तदुपासनीयं हंसो यथा क्षीरमिवाम्बुमध्यात ॥१०॥
There are infinite arts described in the scriptures that we should learn. But we have less time and there are many interruptions in learning moments. Therefore, learn only what is most important, just as a swan leaves water and drinks the milk mixed in it.
english translation
शास्त्रों में वर्णित कलाएं अनंत हैं जो हमें सीखनी चाहियें। परन्तु हमारे पास समय कम हैं तथा सीखने के क्षणों में अनेकों विघ्न आते है। अतः वही सीखे जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार जैसे हंस पानी छोड़कर उसमे मिला हुआ दूध पी लेता है I